राष्ट्रीय पक्षी मोर का किया चौडगरा चौकी इंचार्ज ने किया अंतिम संस्कार

 राष्ट्रीय पक्षी मोर का किया चौडगरा चौकी इंचार्ज ने किया अंतिम संस्कार



गिरिराज शुक्ला


बिंदकी फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा चौकी इंचार्ज लक्ष्मीकांत सेंगर ने मानवता की मिसाल पेस की है उन्होंनो समाज मे इक सन्देश दिया है की हम जैसे मानव के प्रतिदयावान होते है वैसे हीं हमें, छोटे छोटे पक्षी जीव जंतुयों, जानवरो  के प्रति भी दयावान होना चाहिए अकसर देखा जाता है आज के समय मे लोग छोटे, छोटे -पक्षियों को अवाइड, कर ते है कहते है कौन सा मानव है पक्षी हीं तों है होने दो जो हो रहा है नही यह सोच रखने वाले समाज को समाज के लोगों को चौडगरा, चौकी, प्रभारी लक्ष्मीकांत सेंगर (कुंवर बेधड़क सिंह ) ने सन्देश दिया है जैसे की हम मानव के शरीर मे जान होती है जैसे हमें दर्द महसूस होता है वैसे जीव. जंतु पक्षी के शरीर मे भी जीव होता है उन्हें भी दर्द महसूस होता है हमें जीवो की रक्षा करनी चाहिए, और अपने कर्तब्य का पालन करना चाहिएl

जानकारी के अनुसार साईं रोड मे  चौडगरा चौकी इंचार्ज लक्ष्मीकांत सेंगर को जानकारी मिली की राष्ट्रीय पक्षी मोर लाइट के खम्बे से चिपकर गिर गया है चौकी इंचार्ज लक्ष्मी कांत सेंगर आनन फ़ानन मौके मे पहुचे उस राष्ट्रीय पक्षी मोर के पास गये जहाँ उसे गोद मे उठाया, जब तक उसकी सांसे जा चुकी थी उन्होंने उसे राष्ट्रीय  सम्मान के साथ अंतिम  संस्कार किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र