जापान जाने वाले प्रतिनिधि मंडल में सीपीएस की डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव का हुआ चयन
फतेहपुर।जिन्दगी की असली उड़ान अभी बाकी है, जिन्दगी के कई इम्तिहान अभी बाकी हैं। अभी तो नापी है मुठ्ठी भर जमीं हमने, अभी तो सारा आसमान बाकी है" दिल में कुछ ऐसे ही जज्बातों को संजोए श्रीमती प्राची श्रीवास्तव ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के उपरांत एक मल्टी नेशनल कम्पनी में इंजीनियर के पद पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। परन्तु यह इनका जुनून ही था कि महज 2 वर्षों के कार्यकाल के उपरांत अपने पिता सुनील श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में उन्होंने 2019 में चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल फतेहपुर, बिन्दकी और बकेवर के स्कूलों की डायरेक्टर की जिम्मेवारी संभाली। इसी दौरान इन्होंने आई आई एम इंदौर से सार्टिफिकेट कोर्स पूरा कर तदुपरांत बीएड की भी डिग्री हासिल की। अपने विद्यालयों की निरंतर जिले में टापर रहने वाली लडकियों को इंटरमीडिएट के बाद अंग्रेजी माध्यम में ग्रेजुएशन के लिए महानगरों का रुख करना पड़ता था। जनपद की लड़कियों की जरूरतों के मद्देनजर लड़कियों के लिए अंग्रेजी माध्यम में बीए एवं बी काम हेतु सीपीएस गर्ल्स कॉलेज भी उनके द्वारा अनुमोदित कराया गया है। और अब भारत से जापान जाने वाले 25 लोगों के प्रतिनिधि मंडल में उनको स्थान मिला है। वहाँ पर रहकर वह जापान की शिक्षा नीतियों का गहन अध्ययन कर जनपद के साथ-साथ पूरे देश में शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार के साथ-साथ विकास में भी अहम योगदान दे सकेंगी और जनपद के विद्यार्थियों के सपनों को एक नई उड़ान दे सकेंगी।