ग्राम समाज की भूमि को अवैध कब्जादारों से मुक्त कराने के लिए टीम गठित

 ग्राम समाज की भूमि को अवैध कब्जादारों से मुक्त कराने के लिए टीम गठित



फतेहपुर।अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) विनय कुमार पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी  के निर्देशानुसार ग्राम सभा की भूमियों को अवैध कब्जेदारों से अतिक्रमण मुक्त कराये जाने एवं समस्त भूमि विवादों का नियमानुसार निस्तारण किये जाने हेतु तहसीलदार राजस्व निरीक्षकान व भूमि विवादों का भी प्रेस नोट लेखपालों की राजस्व टीम गठित कर निम्नानुसार साप्ताहिक रोस्टर दिनांक 01.06.2023 से 08.06.2023 तक तैयार किया गया है, जिसके अन्तर्गत राजस्व टीम द्वारा ग्राम में एक दिन पूर्व सूचित कर नियत तिथि व स्थान पर चौपाल लगाकर ग्राम की समस्याओं को सुनते हुए निराकरण किया जायेगा तथा ग्राम सभा की अतिक्रमण भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा, साथ ही ग्राम सभा की अन्य शिकायतों व भूमि विवादों का भी निस्तारण किया जायेगा।

◆*तहसील-सदर* 

दिनांक-01.06.2023 अलादातपुर, चकफारुख, बादलपुर, सरैला, सुल्तानपुर खालसा, सेमौरा, हसनपुर, फरीदपुर उसरेना।

दिनांक-02.06.2023 अस्ता, चकबुखारी, बेनिहरसिंहपुर, सलेमाबाद, सूपा, सोनाही, हसनापुर सानी, मोहम्मदपुर।

दिनांक-05.06.2023 उमरपुर बेरा, नरतोली, वलीदपुर, साटोपीत, सेनपुर मु0, संग्रामपुर, चकशेरबेग, बड़नपुर।

दिनांक-07.06.2023 कासिमपुर बीबीहाट, मिर्जापुर, सचौली, सुधवा, सेमरा, हरियापुर, भोजपुर, मनीखेड़ा, मुचुवापुर, श्यामपुर।

दिनांक-08.06.2023 कमलापुर, पूरे जमील, शाहीपुर, सारीपुर बेरा, सेनीपुर मलौनी, हरवंशपुर, भैरवा, मनीपुर।

◆*तहसील- बिन्दकी* 

दिनांक-01.06.2023 पतौरा, किशुनपुर मु0, सरदारपुर।

दिनांक-02.06.2023 चकलालबीबी, दाऊदपुर, उरदौली।

दिनांक-05.06.2023 ननैनी, हरदौरपुर, बागबादशाही।

दिनांक-07.06.2023 नसेनिया, जाबाजपुर, नन्दापुर,धानेमऊ।

दिनांक-08.06.2023 मंगलपुर टकौली,हरसिंहपुर, बड़ाहर।

 उक्त ग्रामो के पंचायत भवन/प्राथमिक विद्यालय में ग्राम सभा/भूमि विवादों का भी निस्तारण किया जाएगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र