पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी पर माल्यार्पण कर हिंदी पत्रकारिता दिवस का हुआ शुभारंभ
कानपुर।पुरवामीर में रामकली इकबाल बहादुर डिग्री कालेज में मंगलवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में नरवल तहसील के पत्रकार साथियों ने विचार संगोष्ठी कार्यक्रम किया हिंदी पत्रकारिता विषय पर हुई संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरसौल ब्लॉक प्रमुख विजय रत्ना सिंह तोमर ने दीप प्रज्वलित एवं गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इसी दौरान ब्लॉक प्रमुख सरसौल डॉ विजय रत्ना सिंह तोमर ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता ही एक मात्र ऐसा रास्ता है, जिसके द्वारा लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि स्वयं में छिपी प्रतिभा पहचानकर आगे बढ़ना होगा और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत बनाने में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि हर दिन हमें हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ न कुछ सीखने को मिलता रहता है। बस कोशिश यही रहनी चाहिए कि पत्रकारिता में इमानदारी व निष्ठा पूर्वक कार्य करने की क्षमता का विकास हो वही संगोष्ठी कार्यक्रम मेंआपने संबोधन में
महाराजपुर थाना प्रभारी योगेश सिंह ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता आज भी सबसे लोकप्रिय है और हिंदी के तमाम समाचार पत्रों व खबरों के पाठक आज भी सर्वाधिक हैं, वही संगोष्ठी सभा में आए पत्रकारों ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किए कार्यक्रम का संचालन कर रहे पत्रकार सत्यार्थ विक्रम श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी और सभा को अपने विचारों से अवगत कराया। इस मौके पर धीरपाल सिंह धीर, पवन तिवारी चौकी इंचार्ज सरसौल, अमित शर्मा चौकी इंचार्ज पुरवामीर, रोहित सिंह तोमर, शैलेन्द्र त्रिपाठी, दिवस पाण्डेय, संदीप कुशवाहा, शिवम सिंह चौहान, रामशंकर तिवारी, चमन खान, योगेश दीक्षित, लवकुश आर्या, उमर खान, शिवम बाजपेई, अमित सिंह, संजय सिंह, वीरु यादव, संगम साहू, रजनीकांत शुक्ला, शिवम सिंह, सोमेंद्र सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थितरहे।