25 हजार के इनामिया अभियुक्त को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

 25 हजार के इनामिया अभियुक्त को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार 



बाँदा - आर्यावर्त बैंक में लूट का प्रयास में वांछित 25 हजार के ईनामिया अभियुक्त को थाना बिसंडा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद 

पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा  लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी बबेरु राकेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 12.06.2023 को 25 हजार के ईनामिया वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 29.05.2023 को थाना बिसंडा क्षेत्र के ग्राम कोर्रही में आर्यावर्त बैंक शाखा में 07 अभियुक्तों द्वारा लूट का प्रयास किया गया था जिसमें से 05 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था तथा 02 अभियुक्त वांछित चल रहे थे । वांछित अभियुक्त शकील अहमद उर्फ सलमान उर्फ सुनील पर 25 हजार का ईनाम घोषित था । आज पुलिस को सूचना मिली की वांछित अभियुक्त बिना नम्बर प्लेट की पैशन मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा है । सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई तो अभियुक्त ने स्वयं को घिरता देख बिलगांव से अलिहा रोड पर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के पास पुलिस पार्टी पर फायर करना शुरू कर दिया । आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो । अभियुक्त को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस, खोखा कारतूस व बिना नम्बर प्लेट की पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र