साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक सवार 3 लोग घायल, एक की मौत, एक गंभीर

 साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक सवार 3 लोग घायल, एक की मौत, एक गंभीर 



फतेहपुर। जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के अन्दौली पुलिया के समीप साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक सवार रोड पर गिर कर तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना समाज सेवी को हुई तो तुरन्त अपनी एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी उमेश पटेल का 21 वर्षीय पुत्र शिवम पटेल व उसका साथी थाना क्षेत्र के अबईहा गांव निवासी राज कुमार का 24 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार और सदर कोतवाली क्षेत्र के कशेरवा गांव निवासी 22 वर्षीय अतुल द्विवेदी तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर राधा नगर थाना क्षेत्र किसी काम से जा रहे थे। जब वह थाना क्षेत्र के अंदौली पुलिया के समीप पहुंचे तभी सामने से एक साइकिल सवार आ गया। उसको बचाने के प्रयास में बाइक सवार रोड पर गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना समाज सेवी अशोक तपस्वी को हुई तो मौके पर पहुंचे समाज सेवी ने सभी घायलों को अपनी एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सभी घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे थे तभी हिमांशु की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों में अतुल द्विवेदी की हालत गम्भीर बनी हुई है जबकि शिवम पटेल को मामूली चोट आई है।

टिप्पणियाँ