जनपद में 50 लाख से अधिक की लागत से कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।₹ 10 लाख से ₹ 50 लाख एवं ₹ 50 लाख से अधिक की लागत से जनपद में कराये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि परियोजनाओ को चरणबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से निर्माण कार्य पूर्ण कराये साथ ही निर्माण कार्य मे गुणवत्तायुक्त सामग्री का ही प्रयोग करे। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि बालिका छात्रावास मलवां, जनपद चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट, असोथर एवं बहुआ में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास के निर्माण कार्य माह-जून, 2023 तक हर हाल में पूर्ण करना सुनिश्चित करे। राजकीय मेडिकल कॉलेज में हॉस्पिटल व अन्य कार्यो में तेजी लाकर जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की जांच हेतु पूर्व में बनायी गयी समिति जो रिपोर्ट अभी तक नही दिया,वे अपनी रिपोर्ट से प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन सभी परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ससमय से पूर्ण कराये और हस्तांतरण के पूर्व परियोजनाओं की गुणवत्ता की जांच जरूर कराये। जिन विभागों की परियोजनाओ में निर्माण कार्य प्रगति पर है संबंधित विभाग निरंतर निगरानी बनाये रखे और मौके पर जाकर स्थलीय जायजा भी ले।
इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ0 आर0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील भारती, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी ज्वाला सिंह, जिला कृषि अधिकारी ब्रजेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, प्राचार्य डायट नजीरुद्दीन अंसारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रशांत साहू सहित निर्माण कार्यदायी संस्थाओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।