आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग शैक्षिक व्यवसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय मे 9 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का किया गया आयोजन

 आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग शैक्षिक व्यवसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय मे   9 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का किया गया आयोजन



फतेहपुर। श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग शैक्षिक व्यावसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय खंभापुर फतेहपुर में नवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसिन उत्तर प्रदेश एवं काउंट मैटी मेमोरियल क्लीनिक फतेहपुर के डॉक्टर वकील अहमद व संचालन संस्था के प्रबंधक सीताराम यादव ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की प्रतिमा में सीताराम यादव, डॉक्टर वकील अहमद व मनोज वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित एवं पूजा अर्चन कर किया गया। सीताराम यादव ने विद्यालय परिवार के अभिभावकों, अतिथियों को संबोधित करते हुए बताया कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इससे हम सबका शरीर एवं मन स्वस्थ रहता है, और स्वस्थ शरीर में स्वरूप मन रहता है। जिससे हम दैनिक कार्यों को सुचारू रूप से अच्छे ढंग से कर सकते हैं इससे हम सबका शरीर स्वस्थ एवं निरोगी बना रहता है। यह स्वास्थ्य सुख, शांति, समन्वय तथा कल्याण का माध्यम है।

डॉक्टर वकील अहमद जी ने बताया कि योग ऐसी पद्धति है जिससे जुड़ने पर हमारा न सिर्फ शरीर बल्कि बौद्धिक, मानसिक, आर्थिक और समाजिक विकास होता है। बहुत से लोगों को किसी भी तरीके की दवाई नुकसान कर सकती हैं। लेकिन योग से जुड़ने वाला व्यक्ति निरोग एवं स्वस्थ रहता है। इसलिए योग को अपनाएं। स्वस्थ लाभ प्राप्त करें।

अंत में विद्यालय के छात्रावास अधीक्षक मनीष कुमार सिंह ने प्रमुख योग आसनों का अभ्यास कराया। तथा प्रधानाचार्य ने आए हुए सभी लोगों का सम्मान करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

इस शुभ अवसर पर प्रमुख रूप से अर्जुन सिंह, नंदू, हेमंत सिंह, सर्वेश कुमार, सुमन देवी, चंचल, अनुज कुमार, पवन कुमार, राजेंद्र कुमार, गौतम सोनी, नितेश कुमार, आशा देवी व सुनीता देवी सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक स्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र