सीएसजेएमयू कानपुर का बी०एड० प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित
श्रीराधे कृष्ण मुन्नी महाविद्यालय का रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत
कानपुर। छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा बी०एड० प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया। जिसमें जनपद के सरसौल स्थित श्री राधे कृष्ण मुन्नी देवी महाविद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। कई छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। जिसमें निहारिका कुशवाहा, ज्योत्सना यादव, मो० इमरान, खुशनुमा, अमर सिंह, सोनाली सिंह आदि विद्यार्थियों ने 80% से ऊपर नंबर लाकर विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में जगह बनाई। जिसके लिए महाविद्यालय प्रबंधक श्री राधे सिंह चौहान ने प्राचार्य डॉ० हामिद अली खान व महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों व स्टाफ जिनमें राजमोहन कुशवाहा, डॉक्टर इंद्र भानु, सुमेर सिंह, सुरेंद्र यादव डॉक्टर सीता शुक्ला, डॉक्टर आरती गुप्ता, मनीषा गुप्ता, शिवप्रिया आदि को बधाई व आगे और परिश्रम करने की सलाह दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ववल भविष्य की कामना की।