शाहजहापुर का किसान बेहाल,महगाई से टमाटर हुआ लाल

 शाहजहापुर का किसान बेहाल,महगाई से टमाटर हुआ लाल



खेतो मे उजड़ रही टमाटर की फसल,इधर दाम छू रहे आसमान 


गर्मी से उत्पादन ठप्प,आपूर्ति बाधित,रसोई से गायब,झुलसने लगी जेब


बिंदकी फतेहपुर।तड़का लगाना हो चाहे सलाद खाना हो यदि रसोई मे टमाटर नही है तो स्वाद अधूरा हो जाता है।लेकिन करे भी क्या अब आसमान छूती कीमते जेब झुलसाने लगी है।तो अब टमाटर आहार भूल जाईये।

बाजार मे टमाटर की भारी कीमतों की जानकारी से मलवा विकास खंड के शाहजहापुर के किसान बेहाल हो गए है।तेवर दिखाते हुए टमाटर भले लाल हो गया है लेकिन किसान खुशहाल नही है।अचानक से आसमान छूने लगी टमाटर की कीमतों ने केवल आमआदमी ही नही बल्कि हर वर्ग के लोगो को परेशान कर दिया है।शाहजहापुर(मझिलेगाव) के किसान सब्जी उत्पादन के क्षेत्र मे प्रदेश की नामी मंडियों मे शुमार है।टमाटर,फूलगोभी,पत्तागोभी,बैंगन,मिर्च,शिमला मिर्च आदि का अच्छा खासा उत्पादन होता है।गाँव के नब्बे प्रतिशत लोगो का मुख्य व्यवसाय कृषि है।इस बार भी टमाटर की खेती की गई थी।जब टमाटर का अच्छा दाम मिलता है तब 50 से 80 रुपये कैरेट तक बिका।खुदरा बाजार मे 2से 3 रुपये किलो तक ही टमाटर बिकता रहा है।जिससे यहाँ टमाटर की खेती करने वाले अधिकांश किसानो ने बीच मे ही टमाटर की फसल को खेतो मे ही जुतवा दिया या नहर किनारे फेक दिया।कई किसानो जी खेत मे अभी भी फसल की उजाड़ स्थिति को बया कर रही है। किसान आने वाली फसल गोभी एवं धान की नर्सरी की तैयारी मे लगके खेत तैयार करने लगे।टमाटर के अच्छे दाम न मिलने से यहां के किसान मायूस भी रहे वही अब बाजार मे टमाटर की कीमतो मे आये उछाल से किसानी की खुद जेब झुलस रही है।


किसानो की जुबानी


टमाटर की खेती करने वाले किसान मनीष उत्तम,भारतभूषण पाठक,गौरव तिवारी,संजय उत्तम,शीलू आदि ने बताया अब तो टमाटर का उजाड़ है।इस बार 2 से 3 रु किलो मे तो टमाटर बिका है तो क्या करते खेतो मे ही जुतवा दिया।अब तो खुद टमाटर खरीद के नही खा सकते है। 



दो दिनों मे कीमत हो गई दुगनी


पिछले मार्केट भाव से इस बार अधिक मात्रा मे खेती की गई।शाहजहांपुर के किसान टमाटर की खेती करके अच्छा लाभ इस बार तो नहीं कमा पाए है जिससे किसान बेहाल है।खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतें 80से ₹100 प्रति किलो तक पहुंच गई है जबकि थोक कीमतें 65 से ₹70 प्रति किलोग्राम हो गई है। 


कीमते बढने का यह है कारण 


देश के अधिकांश हिस्सों में उच्च तापमान कम उत्पादन और देरी पर हुई बारिश को माना जा सकता है।मध्य प्रदेश,हरियाणा राज्यों से टमाटर की आपूर्ति कम हो गई है।बेंगलुरु से टमाटर आने पर देरी हो रही है जिससे बाजारों में कीमते दुगुना हो गई हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र