आकाशीय बिजली गिरने से बकरी चरवाहा गंभीर रूप से झुलसा, चार बकरियों की हुई मौत
फतेहपुर। जिले के असोथर थाना क्षेत्र के जरौली गांव के समीप जंगल में चरवाहा बकरी चराने गया था। तभी बारिश होने लगी तो चरवाहा नीम के पेड़ के साए में खड़ा हो गया। और बकरियां भी पेड़ के साये में आकर खड़ी हो गई। बारिश के साथ गिरी आकाशी बिजली की चपेट में आकर चरवाहा गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी चार बकरियां की भी मौत हो गई। घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस चरवाहे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के जरौली गाँव निवासी भोला का 45 वर्षीय पुत्र गोवर्धन खेत में बकरी चराने गया था। तभी बारिस होने लगी और वह करीब में नीम के पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खडा हो गया। बकरियां भी बारिस से बचने के लिए पेड़ के साये में खड़ी हो गई। और बारिस के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गोवर्धन गंभीर रूप से झुलसा ही साथ मे चार बकरियो की झुलसने से मौत हो गई। ग्रामीणों और परिजनों को जानकारी हुई तो तुरन्त सरकारी एम्बुलेन्स को फोन कर घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स गोवर्धन को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।