श्री बांके बिहारी बाल वाटिका का जिलाधिकारी में फीता काटकर किया लोकार्पण


 श्री बांके बिहारी बाल वाटिका का जिलाधिकारी में फीता काटकर किया लोकार्पण


फतेहपुर।सिद्धपीठ श्री बांके बिहारी मन्दिर परिसर में जनसहयोग से बनाए गए "श्री बांके बिहारी बाल वाटिका" का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने फीता काटकर एवं  नारियल फोड़कर शिलापट्ट का अनावरण करके लोकार्पण किया । जिलाधिकारी ने मन्दिर में दर्शन पूजन किया, बाल वाटिका का शुभारंभ वैदिक रीति रिवाज से पूजा कर बच्चों को झूला-झुलाकर कर किया। जनसामान्य के उपयोग हेतु  समर्पित किया । बाल वाटिका में अशोक का पौध रोपित किया। इसके पश्चात बांके बिहारी मन्दिर स्थित सरोवर में किए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्य का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सरोवर के चारो तरफ पाथवे के किनारे पौधरोपण किया जाय और बनाए गए नक्शे के कार्य का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाय।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार, समाजसेवी संजय श्रीवास्तव, नमामि गंगे जिला संयोजक शैलेन्द्र शरन सिम्पल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ