जेसीबी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत

 जेसीबी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत 



फतेहपुर। जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के कृपालपुर मोड़ के समीप जेसीबी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मलकनपुर मजरे सराय सादा गांव निवासी रक्षपाल का 27 वर्षीय पुत्र रोहित थाना क्षेत्र के बरकतपुर गांव से दवा लेकर बाइक द्वारा वापस अपने घर जा रहा था। जब वह थाना क्षेत्र के कृपालपुर मोड़ के समीप पहुंचा तभी सामने से आई एक जेसीबी ने उसके बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना करने वाली जेसीबी का चालक व खलासी दोनों गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।

टिप्पणियाँ