राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति, शाषी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का सम्वेदनशीलता के साथ निर्वहन करते हुए नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए। स्वास्थ्य संबंधी सभी पैरामीटर्स की बिन्दुवार समीक्षा की और पिछली बैठक के कार्यवाही की पुष्टि की । उन्होंने कहा कि गर्भवती/धात्री/बच्चों का टीकाकरण का कार्य समय से कराया जाय। बीएचएनडी दिवस पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं व जाँच संवेदनशीलता के साथ करायी जाय साथ ही बीएचएनडी दिवस का निरीक्षण स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी करे और सभी पैरामीटर की चेकलिस्ट का मिलान करने के साथ ही मय फ़ोटो के सहित निरीक्षण रिपोर्ट से अवगत कराएं। ई-कवच पोर्टल,मन्त्रा पोर्टल, आर0सी0एच्0 पोर्टल, एच0आई0 एम0 एस0 पोर्टल, यू0पी0एच0एम0आई0एस0 पोर्टल, आदि सभी स्वास्थ्य विभाग के पोर्टलो पर समय से शत प्रतिशत फीडिंग कराना सुनिश्चित करें। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान दिया जाय, आशा व एनम के माध्यम से नागरिको को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक करें और यदि कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सम्बन्धित सुविधाओं को नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए अपने अधीनस्थों के कार्य पर पैनी निगाह बनाये रखें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रगति में तेजी लायी जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील भारती, सीएमएस महिला व पुरुष, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।