देवमई बूढ़ेश्वर मंदिर में श्री रुद्र यज्ञ का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

 देवमई बूढ़ेश्वर मंदिर में श्री रुद्र यज्ञ का  कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ



बिंदकी फतेहपुर।देवमई गाँव मे विगत वर्षों की भांति बूढ़ेश्वर बाबा मंदिर में श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ वैदिक मंत्रोंच्चार व कलश यात्रा के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा निकाल कर की गई। इस दौरान भारी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु सिर पर कलश धारण किए दिखे। कलश यात्रा शाम चार बजे से पूरे गाँव का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर जाकर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान पीताम्बर वेश में श्रद्धालु, प्रभु श्री राम व भगवान शंकर परिवार की झांकी के साथ आकर्षण के केंद्र रहे। कलश धारियों द्वारा लगाए जा रहे जयकारे से समूचा वातावरण भक्तिभाव में डूबा नजर आया। जगह-जगह कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

 इस दौरान कथावाचक द्वारा कलश के महत्व को साझा करते हुए किसी भी कार्य को करने से पूर्व कलश को स्थापित करना नितांत आवश्यक बताया गया। उन्होंने बताया कि कलश में तैतीस कोटि के देवी-देवता विराजमान रहते हैं। ऐसे में सिर पर कलश धारण करना बड़े ही सौभाग्य का विषय है। आयोजकों ने बताया कि इस साप्ताहिक कार्यक्रम में  दोपहर 2 बजे से भगवत कथा व रात्रि के समय रासलीला का भी आयोजन होगा। कथा के समापन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

कलश यात्रा में मुख्य रूप से अखिलेश कुमार तिवारी (जिला जज), देवनारायण द्विवेदी, बाबा राकेश पांडेय, रामजी तिवारी, फूल सिंह यादव, मानसिंह, बीरसिंह यादव, पुष्पेंद्र यादव, दीपक के अलावा भारी संख्या में अन्य श्रद्धालु शामिल रहे।

टिप्पणियाँ