पुरानी रंजिश में युवक को लाठी डंडो धारदार हथियार से मारपीट कर किया घायल

 पुरानी रंजिश में युवक को लाठी डंडो धारदार हथियार से मारपीट कर किया घायल 



फतेहपुर। जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सरकी गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को घेर कर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की लिखित सूचना स्थानी पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस घायल को सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के सरकी गाँव निवासी अर्जुन सिंह का 45 वर्षीय पुत्र राज कुमार उर्फ गुड्डू सिंह बीती देर शाम गांव के बाहर बाग में खड़े ट्रक को देखकर वापस घर जा रहा था। तभी घात लगाए बैठे गाँव निवासियों ने उसको लाठी डण्डों व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके फरार हो गए। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो लिखित तहरीर स्थानी थाने में दिया तो पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां मेडिकल प्रक्रिया करवा रही है। वही घायल राज कुमार ने बताया गाँव मे हुए प्रधानी के चुनाव के बाद से गांव निवासी जग्गा उर्फ कल्लू हमसे खुन्नस रखता है। बीती देर शाम बाग से वापस आते समय जग्गा उर्फ कल्लू, पुती, चंदन व गोलू ने लाठी डंडो व धारदार हथियार से हमला कर हमको गायल कर दिया। और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस में सभी के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र