प्रमुख समाज सेवी एवम लेखक डा जनार्दन त्रिपाठी के निधन पर जिले में फैला शोक

 प्रमुख समाज सेवी एवम लेखक डा जनार्दन त्रिपाठी के निधन पर जिले में फैला शोक 



कई दशक पहले रहे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी 


बांदा । जिले के प्रमुख समाज सेवी एवम लेखक पत्रकार डा. जनार्दन त्रिपाठी के निधन पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार राष्ट्रीय सॅयोजक / प्रातीय महासचिव देवी प्रसाद गुप्ता सहित अनेको प्राॅतीय पदाधिकारियो मॅडल एवम जिलाध्यक्षो ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हे अपनी श्रद्धाॅजलि अर्पित की है । डा जनार्दन त्रिपाठी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रारॅभिक कालखंड मे बाॅदा इकाई ( बाॅदा चित्रकूट) के सॅरक्षक रहे है तथा यहा पर सॅगठन के विस्तार मे उनके अमूल्य योगदान सदैव स्मरण किया जायेगा । जिले के एक बडी शिक्षण सॅस्था मे श्री त्रिपाठी शिक्षक रहे । तथा अनेक पत्र पत्रिकाओ मे उनके लेख प्रकाशित होते रहे । त्रिपाठी सामाजिक क्षेत्र के जाने माने व्यक्ति रहे । प्रदेश के स्वैच्छिक जगत के सबसे बडे नेटवर्क उपवन लखनऊ के वह दो हजार छह से आठ तक सचिव तथा बाद मे तीन वर्ष के लिये अध्यक्ष पद पर भी चुने गये थे । वह परिवार न्यायालय के न्यायाधीश भी रहे । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कहा है कि श्री त्रिपाठी के निधन से सॅगठन को बडी क्षति हुई है ।इस मौके पर ग्रा प ए जिला संयोजक राहुल निगम,शिवम सिंह,धीरज शर्मा,नीरज निगम,मंगल सिंह,राहत खान,जिशान अली आदि सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी

--------------------



देश के पूर्व प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेश के पूर्व की सरकारो से लेकर वर्तमान सरकार तक से बतायी समस्या 


बाराघाट पक्का पुल निर्माण के लिए संघर्ष समिति की बैठक मे बतायी अपनी व्यथा 


पैलानी । जब इस पुल के बारे मे देश के पूर्व प्रधान मंत्री से लेकर प्रदेश की पूर्व की सरकारो तक से बाराघाट पक्का पुल निर्माण के लिए मांग की गयी हैं लेकिन उन्होने नही सुनी । जबकि अब वर्तमान सरकार से भी गुहार लगाय्ती है लेकिन समस्या अभी भी वही की वही है जबकी उप मुख्य मंत्री खुद इस बाराघाट पक्का पुल निर्माण के लिए कहा की इसका जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जायेगा पर उनका आदेश भी सिफर रहा । जिसको लेकर बाराघाट पक्का पुल निर्माण के लिए संघर्ष समिति की बैठक गलौली में संघर्ष समिति के अध्यक्ष रज्जन सिंह परिहार के आवास पर संपन्न हुई बैठक में बताया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी मुख्यमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह , नारायण दत्त तिवारी,कल्याण सिंह ,रामप्रकाश गुप्त ,मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव ,मायावती के कार्यकाल में भी इस पुल को बनाने की मांग पत्राचार द्वारा क्षेत्र की जनता करती चली आ रही है अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले एवं दूसरे कार्यकाल में भी यह मांग लगातार जारी है, पैलानी से गलौली तक टू लेन सड़क का निर्माण सीधे बाराघाट तक कराया जा चुका है अब केवल पक्के पुल के निर्माण का इंतजार है इस पुल के निर्माण से क्षेत्र का विकास होगा इसलिए इस पुल की विशेष आवश्यकता है क्योंकि यह जिला मुख्यालय से सबसे कम दूरी का मार्ग होगा क्षेत्र का औद्योगिक विकास होगा रोजगार के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे किसानों को सीधे बड़ी मंडियों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा बैठक में तय किया गया कि इस पुल के निर्माण के लिए शीघ्र ही संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के प्रमुख सत्ताधारियों से मिलेगा जिसकी तारीख बाद में पुनः बैठक कर तय की जाएगी बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आंदोलनात्मक प्रक्रिया तेज की जाए, बैठक रज्जन सिंह परिहार की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान एवं गणमान्य व्यक्ति तथा रामदास सिंह शिव कुमार द्विवेदी, शिववरनसिंह ,उग्रसेन तिवारी ,सूर्यभान सिंह ,बलबीर चौहान ,सत्य नारायण पांडे ,राजेश प्रधान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे यह जानकारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष रज्जन सिंह परिहार ने दी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र