बिना हेलमेट दोपहिया चला रहे वाहन चालकों को पुष्प देकर वितरित किये गये निशुल्क हेलमेट
बाँदा - पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में महाराणा प्रताप चौराहे पर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा यातायात नियमों के बारे में लोगों को किया गया जागरुक बिना हेलमेट दोपहिया चला रहे वाहन चालकों को पुष्प देकर वितरित किये गये निशुल्क हेलमेट
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाये जाने व यातायात नियमों के पालन किये जाने हेतु दिनांक 17.07.2023 से 31.07.2023 तक चलाये जा रहे अभियान *सड़क सुरक्षा पखवाड़ा* के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन के निर्देशन में आज दिनांक 27.07.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा सिविल लाइन महाराणा प्रताप चौराहे पर लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया । दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रुप से करने के लिये प्रेरित किया गया साथ ही बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे चालकों को पुष्प देकर निशुल्क हेलमेट वितरित किया गया । इस दौरान आर0टी0ओ0 अनिल कुमार सिंह, पी0टी0ओ0 राम सुमेर यादव, प्रभारी यातायात उ0नि0 संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे ।