छोटा परिवार होता सदा सुखी-- बीजेपी विधायक राजेंद्र सिंह पटेल
सीएचसी में विश्व जनसंख्या पखवाड़ा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बिंदकी फतेहपुर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व जनसंख्या पखवाड़े के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ बीजेपी विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने फीता काटकर किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि छोटा परिवार सदा सुखी परिवार होता है इसलिए सभी का लक्ष्य हो कि परिवार सीमित हो।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 11 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक विश्व जनसंख्या पकवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें सीमित परिवार को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है निश्चित रूप से लोगों को परिवार नियोजन की जो भी योजनाएं हैं उनके तहत परिवार को छोटा रखें सीमित रखें ताकि परिवार के सभी सदस्यों की जरूरत पूरी हो सके उन्होंने कहा कि अधिक परिवार होने से अधिक खर्च होते हैं परिवार के सभी सदस्यों की जरूरत को पूरा करने में कठिनाई आती है निश्चित रूप से सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत नगर और क्षेत्र में वाहन भी चलाए जाएंगे जिनके माध्यम से परिवार नियोजन को लेकर प्रचार प्रसार किया जाएगा और लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि वाहनों के माध्यम से परिवार नियोजन के संबंध में प्रचार प्रसार कर जनसंख्या को सीमित रखने के उपाय लोगों को बताया जाएंगे इस मौके पर अरविंद कुमार मनीष रामकिशोर राजेश उत्तम नन्हीं बाजपेई सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।