दहेज़ हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 दहेज़ हत्या का वांछित अभियुक्त  गिरफ्तार



बकेवर(फतेहपुर) ।बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुचवारा गाँव मे विगत दिनों शिक्षिका की दहेज़ हत्या के मामले में फरार चल रहे पति को बकेवर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

मुसाफा चौकी के अंतर्गत कुचवारा गाँव में पिछले मंगलवार को आरैया जिले के दिबियापुर के पाता में राजकीय इंटर कालेज में कार्यरत शिक्षिका अस्मिता उत्तम को उसके दहेज लोभीय ससुरालजनों ने 50 लाख की मांग पूरी ना करने पर नायलॉन की रस्सी से हत्या कर दी थी। उपरोक्त हत्याकांड के आरोप में पति अंकित उत्तम, ससुर विनोद उत्तम, सास स्नेहलता व ननद स्वाति पर मुकदमा दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे अंकित उत्तम पुत्र विनोद उत्तम को सोमवार को बैठका चौराहे से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सहित मुसाफा चौकी प्रभारी गुलाब सिंह मौर्य, हे. का यासीन, पंकज सिंह व नीरज यादव रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र