समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने खागा तहसील में फरियादियों की सुनी समस्याएं

 समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने खागा तहसील में फरियादियों की सुनी समस्याएं



फतेहपुर।शासन की मंशा है कि आम जन को त्वरित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से न्याय मिले के क्रम में माह के तृतीय  शनिवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन तहसील खागा में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की  अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज कृषि, सिंचाई, राजस्व, विकास, पुलिस, विद्युत, शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, चकबंदी, नलकूप, पशुपालन, आवास, पेंशन, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों से सम्बंधित कुल 151 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ निस्तारित किये जाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

संपूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतों को सुनते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण तथा संतुष्टि के आधार पर फरियादी को सूचित करते हुए निस्तारण किया जाए । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही व विलम्ब नहीं होने पाये।   अधिकारीगण आईजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरतें। शासन की मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हर फरियादी की समस्या को गम्भीरता से सुना जाए और धरातल पर शिकायतों का निस्तारण कर समय सीमा के अन्तर्गत ही उनका निराकरण भी सुनिश्चित किया जाय।

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस खागा के दौरान उ०प्र० मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री अन्न (सावा, कोदो, रागी) एवं रास्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन व राज्य सेक्टर दलहन विकास योजनान्तर्गत अरहर एवं मूंग आदि के मिनीकिट का वितरण जिलाधिकारी द्वारा किया गया ।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी खागा-नन्द प्रकाश मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला विकास अधिकारी सहित  जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र