आगामी 29 अगस्त को बाबू चंद्रिका प्रसाद महिला महाविद्यालय मुस्तफापुर में रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया जाएगा आयोजन
फतेहपुर।जिला सेवायोजन अधिकारी उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प मिशन रोजगार को सफल बनाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय व कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 29 अगस्त, 2023 को प्रातः 11:00 बजे बाबू चन्द्रिका प्रसाद महिला महाविद्यालय, मुस्तफापुर, फतेहपुर रोजगार मेला व करियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश स्तर की पीपल टी आनलाइन सर्विसेज, आर.के. सिक्योरिटी सर्विसेज, फतेहपुर, पुखराज हेल्थकेयर, कानपुर, करियर ब्रिज स्किल सोल्यू, अहमदाबाद, बी.एस.बी. इंडिया डिजिटल प्रा.लि., आरियंट इलेक्ट्रानिक्स एंड इलेक्ट्रिकल, सर्विसेज, तेजस ग्रेट ग्लोबल इन्डस्ट्रीज, आर्कटिक इन्डसटीज एवं डस्की इन्साटालेशन कन्सलटेन्सी सर्विसेज आदि कंपनियों द्वारा प्रतिभाग कर योग्य अभ्यर्थियों को वेतनमान 8000 से 16500 हेतु चयनित कर सेवायोजित किया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल का www.sewayojan.up.nic.in & www.ncs.gov.in पर पंजीयन साथ ही रोजगार मेले हेतु आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। कोई भी अभ्यर्थी जो इंटर, स्नातक, आई.टी.आई. / डिप्लोमा उत्तीर्ण आयु 18 से 35 वर्ष तक हो उक्त तिथि को अपने पंजीयन प्रपत्र स्वयं का बायोडाटा (कम से कम तीन प्रतियों में) व समस्त प्रमाण पत्रो सहित आयोजन स्थल पर प्रातः 10 बजे तक अवश्य उपस्थित हो। रोजगार मेले में आनलाइन आवेदन हेतु दिनांक 29-8-2023 तक कार्यालय से सम्पर्क करें। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in & www.ncs.gov.in पर अथवा किसी भी कार्यदिवस पर कार्यालय में उपस्थित होकर व कार्यालय के दूरभाष संख्या 05180 298602 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।