77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ माना जाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास  के साथ माना जाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न




फतेहपुर।77वां स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त 2023 को परम्परागत, हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढंग से मनाये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि हमारे देश का राष्ट्रध्वज हमारे सम्मान का प्रतीक है, इससे हम लोगो की संवेदना जुड़ी है हम सबको देश में एकता, अखण्डता और आपसी भाईचारे की भावना को बलवती बनाने में राष्ट्रीय ध्वज के महत्व से बच्चों एवं युवाओं को प्रेरित करने के साथ-साथ कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता भी सुनिश्चित करनी है ताकि बच्चों एवं युवाओं में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति आदर, सम्मान एवं देश प्रेम की भावना का विकास हो। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी/जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस/मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन स्थानों की साफ सफाई कराई जाय। 13 अगस्त से 15 अगस्त को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जिन विभागो को तिरंगा लगाने का जो लक्ष्य मिला है, आज ही तिरंगों के मांग पत्र उपायुक्त स्वातः रोजगार को दे ताकि समय से झंडा मिल सके। 

 अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व)  विनय कुमार पाठक ने बैठक में आगामी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा की चर्चा करते हुए बताया कि जनपद में प्रातः 08 बजे समस्त सरकारी/गैर सरकारी भवनों में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान होगा। प्रातः 08:15 बजे गांधी मैदान में मानव श्रंखला एवं महापुरुषों की प्रतिमाओ पर मल्यार्पण, प्रातः प्रातः 08ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अंगवस्त्र, नारियल आदि भेंट कर सम्मान किया जायेगा और विचार गोष्ठी का आयोजन होगा, प्रातः 08:45 बजे शहीद स्मारकों पर मल्यार्पण, प्रातः 09:00 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण, प्रातः 09:30 बजे जिला कारागार में बंदियों को मिष्ठान व फल वितरण, प्रातः 10:00 बजे शहीद स्मारक पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्धारित कार्यक्रम, प्रातः 11:00 बजे समस्त कार्यालयों/शिक्षण संस्थानों/नगर निकायों/ग्राम सभा एवं पीएसी बटालियन तथा सार्वजनिक स्थानों पर वृहद वृक्षारोपण, मध्यान्ह 12:00 बजे मालिन बस्तियों में स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान कार्यक्रम। उन्होंने कहा कि यदि उक्त कार्यक्रम में यदि कोई परिवर्तन होता है तो अवगत कराया जायेगा।

 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर  प्रभाकर त्रिपाठी, बिंदकी मनीष कुमार, खागा नन्दप्रकाश मौर्या, जिला विकास अधिकारी  प्रमोद सिंह चंदरौल, पीडी शेषमणि सिंह, डीसीएनआरएलएम लालजी यादव, एआरटीओ श्रीमती पुष्पांजलि मित्रा गौतम, जिला पूर्ति अधिकारी  अभय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र