छत से गिरकर युवक घायल

 छत से गिरकर युवक घायल


फतेहपुर। असोथर कस्बे में एक युवक रात को घर की खुली छत पर सो रहा था। नींद में उठा और छत से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेन्स युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी सइकु का 45 वर्षीय पुत्र अरविंद उर्फ लल्लन रात को अपने घर की खुली छत पर सो रहा था। अभी नींद में उठा और छत से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। लल्लन के छत से गिरने की जानकारी उसके के परिजनों को हुई तो तुरन्त घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।

----------------------------------------------------------------------------------

संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

फतेहपुर। चाँदपुर थाना क्षेत्र के आजमपुर गाँव मे घर के अंदर सन्दिग्ध अवस्था में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के आजमपुर गढ़ा गांव निवासी स्व. लक्ष्मी नरायन का 22 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार रैदास ने घर के अंदर सन्दिग्ध अवस्था मे फाँसी लगाकर आत्हत्या कर ली। परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चाचा इंद्र लाल ने बताया कि मृतक की दो वर्ष पूर्व कानपुर जनपद के घाटमपुर थाना क्षेत्र के तेजवापुर गांव में शादी हुई थी। मृतक अनिल की पत्नी का चाल चलन ठीक नही था। शादी के बाद ससुराल आने पर गाँव निवासी गोरे दिवाकर से उसके अवैध संबंध हो गए। गोरे दिवाकर व उसके तीन अन्य साथियों ने मिलकर अनिल की हत्या कर उसके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया है।

----------------------------------------------------------------------------------

डीसीएम की टक्कर से दो साइकिल सवारों की मौत

फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौड़गरा कस्बे के समीप बिंदकी रोड पर एक तेज रफ्तार डीसीएम ने दो साइकिल सवारों को टक्कर मार दिया। जिससे दोनों साइकिल सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अलीपुर गाँव निवासी महादेव का 49 वर्षीय पुत्र वीरेन्द्र कुमार व स्व. भिखारी लाल का 53 वर्षीय पुत्र भोला दोनों गाँव निवासी अलग-अलग साइकिल पर सवार होकर चौडगरा से बिंदकी रोड पर जा रहे थे। तभी सामने से आई एक तेज रफ्तार डीसीएम ने दोनों साइकिल सवारों को टक्कर मार दिया। डीसीएम की टक्कर से दोनों साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। जब तक उनको कही इलाज के लिए ले जाते उससे पहले ही साइकिल सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

------------------------------------------------------------------------------------

गंगा में डूबे युवक का दो दिन बाद मिला शव

फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के इकौना गढ़ गंगा घाट पर दो दिन पूर्व नदी में स्नान करने गये युवक का शव मंगलवार की शाम ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को जानकारी दी। शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताते चलें कि इकौना गढ़ मजरे रसूलपुर गांव निवासी राम किशोर का 26 वर्षीय पुत्र राम हित दो दिन पूर्व गांव के समीप इकौना गढ़ गंगा घाट पर गंगा नदी में नहाने गया था। गंगा नदी में नहाते समय गहरे पानी में जाने से वह डूब गया और उसका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की शाम घाट के समीप ग्रामीणों ने उसका शव पानी मे उतराता हुआ देखा तो उसके परिजनों को जानकारी दी। शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

------------------------------------------------------------------------

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र