एग्रीकल्चर फीडर के लिए बनने लगे कंट्रोल रूम

 एग्रीकल्चर फीडर के लिए बनने लगे कंट्रोल रूम


 

बिंदकी (फतेहपुर)। किसानों को सिंचाई के लिए 10 घंटे नियमित बिजली उपलब्ध कराए जाने को लेकर एग्रीकल्चर वीडियो का काम शुरू कराया जा रहा है इसके लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है जिसके चलते सबसे पहले जाफर गंज उप केंद्र में पैनल मशीनों को रखे जाने के लिए उसका विस्तार कराए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। 

किसानों को राहत दिलाए जाने के लिए दोआबा और आर डी एस एस के तहत 151 एग्रीकल्चर चीजों का निर्माण कराया जाना है जिसकी कवायद शुरू की जा चुकी है बिजली विभाग द्वारा जहां एग्रीकल्चर सीटों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है वही इनफील्ड रोते किसानों को नियमित 10 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी इसके लिए विभाग द्वारा अलग से पैनल मशीनों को रखे जाने के लिए सुरक्षित व मुफदी स्थान बनाए जाने  की कवायद की जा रही है बताते चलें कि उपकेंद्र जाफरगंज के तहत बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम का क्रम शुरू कर दिया जा चुका है दोआबा में सबसे पहले कंट्रोल रूम जाफर गंज उपकेंद्र में शुरू कराया गया है इस मामले में काम करा रही  कार्यदाई  संस्था ल्यूमिनो के मैनेजर 

सर्वेश कुमार त्रिपाठी अवर अभियंता शिवप्रसाद इंजीनियर वैभव सिंह असिस्टेंट मैनेजर अविनाश सिन्हा ने बताया कि किसानों को 10 घंटे लगातार विद्युत आपूर्ति किए जाने के लिए उप केंद्रों में फाइनल लगाकर सप्लाई दी जाएगी उन्होंने कहा कि डिवीजन दो उप केंद्र जाफर गंज से इस योजना की शुरुआत की जा रही है जो जनपद के दोआबा क्षेत्र के किसानों को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन द्वारा इस योजना को लागू किया गया है जिससे किसानों को सुगमता से 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा सके उन्होंने बताया कि यह कार्य विद्युत उप केंद्रों में कराया जा रहा है उप केंद्रों की बिल्डिंगों को बढ़ाकर उसी के ऊपर पैनल लगाकर विद्युत व्यवस्था सुचार रूप से किसानों को कराई जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
चित्र
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित कृषकों के लिये एक और सुनहरा अवसर
चित्र
अवर अभियंता पर आरोप लगा सामूहिक स्थानांतरण की मांग
चित्र
व्यापारियों ने मंडी निरीक्षक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, केंद्रीय मंत्री ने कहा दोषी पर होगी कार्यवाही
चित्र