चेयरमैन व ईओ के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा
----- देश की एकता और अखंडता पर दिया गया बल
बिंदकी फतेहपुर
नगर पालिका परिषद की चेयरमैन तथा अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश के तहत एक तिरंगा यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो में भूमि तिरंगा यात्रा के दौरान देश की एकता और अखंडता पर बल दिया गया
गुरुवार को दिन में करीब 10:00 से नगर के मुगल रोड स्थित नगर पालिका भवन के समीप से एक तिरंगा यात्रा निकाली गई यह तिरंगा यात्रा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन राधा साहू तथा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुमा प्रताप के नेतृत्व में निकाली गई यह तिरंगा यात्रा नगर के मुगल रोड ललौली चौराहा तहसील रोड गांधी चौराहा बजाजा गली किराना गली फाटक बाजार मेन बाजार तथा खजुहा चौराहा होते हुए नगर पालिका परिषद भवन के समीप समाप्त हुई इस मौके पर अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन यह कार्यक्रम चलते रहेंगे इसी क्रम में आज तिरंगा यात्रा पुरी नगर में निकाली गई है इस तिरंगा यात्रा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगर पालिका नेहरू इंटर कॉलेज तथा आरएसजी इंटर कॉलेज के बच्चे शामिल रहे। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रन्नो गुप्ता नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला के अलावा नगर पालिका के गिरीश पांडे तथा नगर पालिका परिषद के सभासद आनंद कुमार सभासद मोतीलाल निषाद के अलावा सीताराम कपाड़िया तथा हर्षित त्यागी सहित तमाम लोग मौजूद रहे