बकेवर पुलिस व एस ओ जी को मिली बड़ी सफलता,मय असलहों के चार शातिर बदमाश गिरफ्तार
अभियुक्तों के खिलाफ जनपद कानपुर नगर, अमेठी व फतेहपुर के अलग अलग थानों में बड़ी संख्या में दर्ज है आपराधिक मामले
बिदकी (फतेहपुर)। मुखविर की सटीक सूचना पर आज बकेवर थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना पुलिस बल व एस ओ जी टीम ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर चार शातिर चोरों को उस समय गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया जब वो कहीं चोरी करने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार शातिरों के पास से अवैध असलहे, कारतूस व अन्य चोरी के दौरान प्रयोग में लाई जाने वाली वस्तुएं बरामद हुई है।
थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि आज रात मुखविर की सटीक सूचना पर थाना क्षेत्र के गुटैयाखेडा नहर पुलिया से लगभग दो सौ मीटर दूर वारदात करने की योजना बना रहे चार शातिर चोरों अवधेश सोनकर पुत्र कल्लू सोनकर, निवासी बबई थाना चांदपुर,लल्लू सोनकर पुत्र राम चरन सोनकर निवासी कुंवरपुर थाना मलवां, पियूष उर्फ पिंटू सोनकर पुत्र राम स्वरूप सोनकर निवासी कुंवरपुर थाना मलवां व राहुल सोनकर पुत्र स्व. कल्लू सोनकर निवासी बबई थाना चांदपुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक तमंचा 315 बोर,दो कारतूस 315 बोर,एक तमंचा देशी 12 बोर,दो कारतूस 12बोर,एक लोहे की राड,एक पिलास,एक पेंचकस,एक टार्च व एक चाबी का गुच्छा बरामद किया गया है।
गिरफ्तार चारों अभियुक्त बैटरा,सोलर प्लेट,रेकी कर घरों में चोरी व छिनैती की वारदातों को अंजाम देते थे।चारों अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं जिनमें अवधेश सोनकर पर कानपुर नगर जनपद के अलग अलग थानों में 07,अमेठी जनपद में एक व फतेहपुर जनपद के अलग अलग थानों में 05 मुकदमे दर्ज हैं। लल्लू सोनकर पर फतेहपुर जनपद के अलग अलग थानों में 16 मुकदमे, पियूष उर्फ पिंटू सोनकर पर फतेहपुर जनपद के अलग अलग थानों में 03 मुकदमें व राहुल सोनकर पर थाना चांदपुर में एक व थाना बकेवर में एक मुकदमा दर्ज है।
इस बड़ी सफलता में थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी, उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक प्रकाश दोहरे, कांस्टेबल अखंड प्रताप सिंह, कांस्टेबल शिवानंद पाठक, अतेंद्र सिंह,व रजनीश यादव,एस ओ जी प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत शैलेन्द्र कुमार कुशवाहा, कांस्टेबल इंद्रवीर शामिल हैं।