किशोर का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ में फांसी के फंदे में लटका मिला
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बिंदकी फतेहपुर।संदिग्ध अवस्था में किशोर का शव गांव के समीप एक पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका मिला परिजनों तथा ग्रामीणों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव में मंगलवार की सुबह करीब 6:00 बजे सुघर साहू के 13 वर्षीय पुत्र हरिओम साहू का शव संदिग्ध अवस्था में गांव के समीप एक आम के पेड़ की डाल में फांसी के फंदे में लटका मिला ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को सूचित किया देखते ही देखते हैं मौके पर भारी भीड़ लग गई सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों के अनुसार मृतक के शव सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे से घर से निकल गया था फिर वापस नहीं लौटा सोमवार की रात भर परिजन किशोर को खोजते रहे लेकिन किशोर नहीं मिला वही मंगलवार की सुबह करीब 6:00 बजे किशोर का शव पेड़ में संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटका मिला किशोर की मौत को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।