इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने हसवा विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय अतरहा जल संरक्षण जागरूकता व पॉलीथिन हटाओ अभियान का किया शुभारंभ

 इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने हसवा विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय अतरहा जल संरक्षण जागरूकता व पॉलीथिन हटाओ अभियान का किया शुभारंभ




फतेहपुर।इंडियन रेडक्रास सोसाइटी आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान व चेयरमैन एवं पर्यावरण प्रमुख कानपुर प्रान्त आरोग्य भारती डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जल संरक्षण जागरूकता व पॉलीथिन हटाओ अभियान का शुभारंभ कम्पोजिट विद्यालय अतरहा हसवा ब्लॉक से किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंकज यादव जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में जय सिंह खण्ड शिक्षाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर मुख्य व विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया।सभी अतिथियों को विद्यालय परिवार द्वारा बैज अलंकृत, माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।ततपश्चात डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों को जल संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण उपाय जैसे वाटर बेल,पानी व्यर्थ न नष्ट हो इसलिए ग्रामीणों को समझाने,अनावश्यक पीने के पानी से सड़कें सींचना,नालियों को धुलने इत्यादि को रोकने तथा पॉलीथिन भूमि के नीचे न जाने पाए जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति न नष्ट हो और न ही पर्यावरण प्रदूषित हो इसलिए सभी बच्चों को इकोब्रिकस बनाने हेतु जागरूक किया।इकोब्रिकस बनाने के लिए डॉ अनुराग द्वारा एक खाली बोतल में पालीथीन भरकर प्रयोग करके दिखाया।

इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने कहा कि जल संरक्षण व पॉलीथिन हटाने एवं इकोब्रिकस बनाने के लिए वह जनपद में 2200 से भी अधिक विद्यालयों में बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों व ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए डॉ अनुराग द्वारा प्रदत्त जल संरक्षण  व पॉलीथिन हटाओ जागरूकता पत्रक भेजेंगे और शिक्षकों के माध्यम से बच्चों से इकोब्रिकस बनवाई जाएंगी।जो पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचाएंगी।सभी  को डॉ अनुराग द्वारा जल संरक्षण व पालीथीन हटाओ जागरूकता पत्रक वितरित किया गया। सभी अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान रोहित सिंह,आरोग्य भारती जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार,शैलेंद्र सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ,मंत्री विवेक सचान,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग चन्द्र श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव,संगठन मंत्री शैलेंद्र अग्निहोत्री,नफीस अहमद प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र