बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन

 बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन




बाँदा -  बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ ने किसानों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी बबेरू को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सोपा ज्ञापन मांगे पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी। पूरा मामला जनपद बांदा के बबेरू तहसील से है जहां पर  बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलाद करवरिया के नेतृत्व मे किसानों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी बबेरू को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के नाम एक ज्ञापन सोपा। 

1-बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी किसानों का संपूर्ण किसी ऋण माफ किया जाए साथ ही वसूली पर रोक लगाई जाए एवं कटी हुई आर सी को वापस लिया जाए। 

2-बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों का निजी नलकूप का विद्युत बिल बकाया माफ किया जाए एवं वसूली पर रोक लगाई जाए। 

3-बिजली का लो वोल्टेज तथा ओवरलोड फीडर को जल्द ही ठीक किया जाए। 

4 अन्ना प्रथा पर जल्द ही पूरी तरह से रोक लगाई जाए। 

5-भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक ,आर्यावर्त बैंक, की तरह किसानों का एनपीए खाता को मूलधन में नवीनीकरण किया जाए साथ ही आर्यावर्त बैंक को निर्देशित किया जाए व बलपूर्वक वसूली पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन देते समय वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश कुमार निरंजन के द्वारा बताया गया  कि शासन प्रशासन की जो योजनाए चल रही हैं वह जमीनी स्तर पर शून्य है यदि विश्वास नहीं होता है तो किसी भी एक ग्राम पंचायत का सर्वे करा कर देख ले ज्ञापन देते समय यह भी कहा गया कि यदि जल्द से जल्द हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान भाई रोड चक्का जाम आंदोलन करने के लिए बाद में होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कुमार निरंजन,,आदि मुख्य रूप से एवं भारी संख्या में बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान भाई उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
तो फिर योगी सरकार में फतेहपुर से नहीं होगा कोई मंत्री !
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र