अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार हुआ घायल
फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास चौराहे के समीप अज्ञात चार पहिया की टक्कर से बाइक सवार रोड पर गिरकर घायल हो गया। घायल अवस्था में स्थानीय पुलिस उसको इलाज के लिए प्राइवेट एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी विनोद का 26 वर्षीय पुत्र शिवम बाइक पर सवार होकर किसी काम से शहर आ रहा था। जब वह कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास चौराहे के समीप पहुंचा तभी चार पहिया वाहन की टक्कर से वह रोड पर गिरकर घायल हो गया। घायल अवस्था में स्थानीय पुलिस प्राइवेट एंबुलेंस से उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।