बररें काटने से किशोर की हालत गम्भीर

 बररें काटने से किशोर की हालत गम्भीर



फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव गांव मे किशोर को घर के अंदर बररें

ने काट लिया। बररें काटने के कुछ समय पश्चात किशोर की हालत बिगड़ने लगी तो उसने अपने परिजनों को बताया तुरंत परिजन उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के बाद भी कोई फायदा होता दिखाई नहीं दिया तो उसको परिजन कहीं और लेकर चले गए। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के सनगांव गांव निवासी दशरथ का 17 वर्षीय पुत्र लकी घर मे था तभी उसको बररें ने काट लिया। कुछ समय पश्चात किशोर लकी की हालत बिगड़ने लगी तो तुरंत परिजन उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में इलाज के बाद भी परिजनों को कुछ लाभ होता दिखाई नही दिया तो प्राइवेट एम्बुलेन्स से उसको कही और इलाज के लिए लेकर चले गए।

टिप्पणियाँ