बिजली के शार्ट सर्किट से व्यापारी के घर में लगी आग


 बिजली के शार्ट सर्किट से व्यापारी के घर में लगी आग


लाखों रुपए की संपत्ति जली


व्यापारी का एक पुत्र आग लगने की घटना में झुलसा


बिंदकी फतेहपुर।बिजली के शार्ट सर्किट से व्यापारी के घर में आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद हड़कंप मच गया। व्यापारी ने शोर मचाया तो परिजन व पड़ोसी दौड़कर आए सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस भी मौके पर पहुंची घंटे भर से अधिक समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद परिवार के 6 लोगों को सीढी से नीचे उतारा गया व्यापारी के एक पुत्र मानस अग्रवाल को पड़ोसी शंकर लाल के घर के छत से नीचे उतर गया जबकि व्यापारी और उनका एक अन्य पुत्र अनुभव अग्रवाल आग बुझाने के बाद नीचे उतर गया तब तक लाखों रुपए की संपत्ति जल गई।

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 12:00 बजे नगर के मोहल्ला घियाही गली में चीनी रिफाइंड व मैदा आदि के थोक विक्रेता अनूप अग्रवाल के घर में बिजली के साथ सर्किट से आग लग गई खुशकिस्मती रही कि उस समय व्यापारी अनूप अग्रवाल जाग रहे थे और उनकी नजर धुएं में पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया जिस पर परिजन तथा पड़ोसियों ने मदद शुरू की वह सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची करीब 1 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा फायर ब्रिगेड ने सीढी लगाकर व्यापारी अनूप अग्रवाल के परिवार के 6 सदस्यों को सीधे नीचे उतर गया जबकि व्यापारी अनूप अग्रवाल का एक पुत्र मानस अग्रवाल उम्र बीच वर्ष आग में झुलस गया और उसे पड़ोसी शंकर लाल के घर के छत से नीचे उतरा गया जबकि आग बुझाने की घटना के बाद व्यापारी अनूप अग्रवाल और उनका दूसरा पुत्र अनुभव अग्रवाल नीचे उतर गया तब तक दो इनवर्टर के अलावा पूरे घर की बिजली की वायरिंग जल गई और लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया मानस अग्रवाल को इलाज के लिए रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
तो फिर योगी सरकार में फतेहपुर से नहीं होगा कोई मंत्री !
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र