डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यो का शपथ ग्रहण समारोह सरदार वल्लभभाई पटेल प्रेक्षा ग्रह में संपन्न

 डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन  के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यो का शपथ ग्रहण समारोह सरदार वल्लभभाई पटेल प्रेक्षा ग्रह में संपन्न



फतेहपुर।डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन  के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यो का शपथ ग्रहण समारोह सरदार बल्लभ भाई पटेल(प्रेक्षा गृह) में सम्मान हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, जनपद न्यायिक अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण धनेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। 

समारोह में समस्त न्यायाधीश,विधायक जहानाबाद राजेन्द्र पटेल, पूर्व सांसद डा0 अशोक पटेल, नगर पालिका परिषद सदर अध्यक्ष श्री राजकुमार मौर्य एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के  सभी सदस्यो का बुके व माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी फतेहपुर बाबू सिंह यादव द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश वर्मा, महामंत्री बचानी लाल व सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार श्रीवस्तव द्वारा डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

जनपद न्यायाधीश ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपने अपने विचारो को मर्यादा में रखने का सामान अधिकार है। हम सभी लोग न्याय दिलाने का कार्य करते है, सभी लोग निष्पक्ष होकर बिना किसी पक्षपात के लोगो को न्याय दिलाए। मुवाक्किल व अधिवक्ता का जो भरोसे का संबंध है, को बनाए रखना अधिवक्ताओं का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी किसी भी समय आकर मेरे समक्ष अपनी समस्याओं को रख सकते है उनका निवारण भी विधि के अनुसार किया जायेगा। उन्होंने अधिवक्ता के संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला। 

जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने  नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के साथ में आगे बढ़े। संविधान के बनाने में और स्वतन्त्रता दिलाने में अधिवक्ताओ का बहुत ही अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में अधिवक्ताओं की बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका है। उन्होनें कहा कि जब पद मिल जाता है तो जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती है। 

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, न्यायिक अधिकारी धनेन्द्र प्रताप सिंह, नव निर्वाचित अध्यक्ष, महामंत्री आदि ने समारोह में अधिवक्ताओं व न्याय प्रणाली के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।

टिप्पणियाँ
Popular posts
आयुष्मान भवः की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई
चित्र
सेनानायक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएसी के जवानों को शपथ दिलाकर उनके कर्तव्य को दिलाया गया याद
चित्र
हुंडई शोरूम रुमा में तिजोरी तोड़कर 08.50 लाख की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
चित्र
सड़क में बिखरी गिट्टियों के कारण दुर्घटनाएं बड़ी
चित्र
यज्ञ करने से जीवन होता सफल :आचार्य विश्वव्रत शास्त्री
चित्र