जंगल से तांत्रिक का हत्यायुक्त शव बरामद,शरीर पर चोट के निशान,एसपी ने घटना स्थल का लिया जायजा,खुलासे को 4 टीम लगाई
जंगल से तांत्रिक का हत्यायुक्त शव बरामद,शरीर पर चोट के निशान,एसपी ने घटना स्थल का लिया जायजा,खुलासे को 4 टीम लगाई

यूपी के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पुराइन चौराहा के पास जंगल में कुंए के पास सुबह करीब 11 बजे एक व्यक्ति ने साधु का शव पड़ा देखा तो आस पास यह बात आग की तरह फैल गई।शव मिलने के जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।स्थानीय ग्रामीण के सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जंगल में साधु का हत्या युक्त शव मिलने के सूचना पर पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह घटना स्थल पहुचकर जायजा लिया।पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि पुराइन चौराहा के पास जंगल में एक 75 वर्षीय तांत्रिक राम दुलारे पाल उर्फ बालक दास बाबा निवासी सेमौरी थाना सुल्तानपुर घोष एक दिन पहले पुराइन चौराहा के पास एक दुकान में शाम को चाय पीते दिखे थे।

मृतक तांत्रिक था और तंत्र मंत्र का काम करता रहा मृतक के शरीर पर चोट के गहरे निशान है।हत्या का खुलासा करने के लिए 4 टीमों को लगाया है।मौके पर मृतक का झोला मिला है जिसमे पूजा सामग्री है।
टिप्पणियाँ