शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पंचमी को भव्यता पूर्ण संपन्न हुआ 5 घंटे का श्री अखंड दुर्गा चालीसा पाठ
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पंचमी को भव्यता पूर्ण संपन्न हुआ 5 घंटे का श्री अखंड दुर्गा चालीसा पाठ


भक्तो द्वारा लगाएं गए मां गुरुवर के जयकारे, व मां दुर्गा गुरुवर श्री की आरती का लिया लाभ
बांदा/शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पंचमी दिवस पर भगवती मानव कल्याण संगठन के शक्ति साधकों टीम प्रमुख द्वारा भव्यता पूर्ण संपन्न कराया गया 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ् क्रम,, बांदा डीएम कॉलोनी रोड विधायक कार्यालय के पास निवासी अंजनी कुमार सिंह के निज निवास पर संपन्न हुआ 5 घंटे का मां दुर्गा का अखंड दुर्गा चालीसा पाठ,,
बांदा,/भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा विगत कई वर्षों से नशा मुक्त मांसाहार मुक्त जन जागरण अभियान के तहत कई वर्षों से समाज में भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा नशा मुक्त व धर्म के प्रति जागरूक मानवता की सेवा की जा रही है।जिससे इस क्रम पर आज बांदा जी आई सी फील्ड के सामने अंजनी कुमार सिंह एडवोकेट  के आवास पर 5 घंटे का आखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ संपन्न हुआ,और उसी क्रम पर कन्या भोज वा भंडारे का प्रसाद भी सभी को खिलाया गया। भगवती मानव कल्याण संगठन के टीम प्रमुख धर्मेंद्र सिंह द्वारा  जनजागरण चालीसा पाठ संपन्न किया गया, जिसमे आए हुए भगवती मानव कल्याण संगठन वा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सदस्य पधाधिकारी वा नए भक्तो ने दुर्गा पाठ पर समलित होकर गुरुवर श्री के जयकारे वा मां जगदंबा, गुरुवर श्री की आरती का लाभ लिया,, 
इसी क्रम पर टीम प्रमुख धर्मेंद्र सिंह द्वारा बताया गया की, संगठन द्वारा गांव से लेकर शहर व प्रदेशों में संगठन के टीम प्रमुख द्वारा यह जनजागरण अभियान कराया जाता है जिसमें गरीब से गरीब व्यक्ति अमीर से अमीर व्यक्ति इस मां की साधना क्रम को अपने घर में करवा सकता है जिससे इन क्रम पर जुड़कर गुरुवर श्री की विचारधारा पर चलकर मां जगत जननी की शक्ति चेतना मंत्रों वा गुरुवर श्री के चेतना मंत्र पर, संगठन की विचारधारा की कड़ियों से जुड़कर व्यक्ति अपने आप को नशा मुक्त होते हुए अपने परिवार को भी सुधार सकता है और मानवता की सेवा कर सकता है, यह दुर्गा पाठ्यक्रम निशुल्क भाव से करवाया जाता है जिसमें जहां पर क्रम होता है वहां के संगठन के सदस्य व पदाधिकारी अपना जो भी समय होता है उस क्रम पर पहुंचकर जनकल्याण सहयोग करते है, जिससे चिंतनों वा दुर्गा पूजा पाठ क्रमों पर संगठन की विचारधारा को बताया जाता है टीम प्रमुख द्वारा बताया गया की नित्य श्री दुर्गा चालीसा पाठ करो, माथे पर अपने कुमकुम का तिलक रखो, शक्ति जल का पान करो, गुरुवार का व्रत रहो, गले में रक्षकवच धारण करो,नशा मांस से मुक्त जीवन जीवों,आपको लाभ जरूर मिलेगा,,

इस क्रम पर अरुण कुमार सिंह ,अंजनी कुमार सिंह, सुषमा सिंह ,,मृदुला सिंह, प्रभा सिंह,अदिति सिंह, रुद्र प्रताप सिंह,, काजल सिंह, उमा सिंह, सागर सिंह ,करन सिंह, श्वेता सिंह,अलका सिंह, सुनील दत्त सिंह,गुड़िया देवी, मालती कोटार्य, स्नेहलता प्रजापति ऊसा देवी ,पारुल कुशवाहा,धर्मेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह,अंकित शुक्ला, राजेंद्र श्रीवास, जीवेश प्रकाश ,मनोज  इत्यादि सभी लोग सामिल रहे,
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र