खागा/फतेहपुर।रात दिन जारी है अवैध निर्माण - अवैध निर्माण से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक जाने नहीं बचेगा कोई रास्ता खागा फ़तेहपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की बहुचर्चित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना को अमली जामा पहनाने का जिम्मा सन् 2022 में जल निगम को सौंपा गया था जिसमे गंदे जल को फ़िल्टर कई साफ़ पानी को सिचाई योग्य तथा गंदे मलमूत्र व कचड़े को खाद में बदलने की योजना शामिल है। इसपर काम करते हुए जल निगम ने खागा नगर पंचायत क्षेत्र की बड़े इलाक़े से निकलने वाले गंदे जल को एक जगह शोधित करने हेतु नगर पंचायत के राजस्व ग्राम शाहजादपुर खागा में रेलवे लाइन के पास स्थानीय लोगो में नदी के नाम से चर्चित इलाक़े में ग्राम समाज की भूमि गाटा नंबर 520 व 521 को सीवरेज प्लांट के लिए सर्वे में उपयुक्त पाया था । ग़ौरतलब है कि फतेहपुर जलनिगम के जे ई अनिरुद्ध कुमार जिनके पास इस वक़्त नगर पंचायत खागा का भी चार्ज है इनके द्वारा ही सन् 2022 में नगर पंचायत खागा के सहयोग से इस भूमि का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। नगर पंचायत के सूत्र बताते है कि प्रस्ताव स्वीकृत भी हो गया है कुछ औपचारिकता बाक़ी है। अब अगर ऐसे में किसी भाजपा नेता के ड्राइवर के कथित रिश्तेदार ही इस भूमि पर अवैध निर्माण कर कब्जा कर लेंगे और प्लांट की भूमि तक जाने का रास्ता नहीं बचेगा तो योजना निरस्त हो जाएगी बाद में इस प्लांट को प्रस्तावित भूमि पर भी दबंगों का कब्जा हो जाएगा फ़िलहाल दिन रात निर्माण जारी है शासन चुप है ।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की प्रस्तावित भूमि पर दबंग ने किया कब्जा
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की प्रस्तावित भूमि पर दबंग ने किया कब्जा