पराली जलाने वालों पर होगी बड़ी कार्रवाई--- एसडीएम अनिल यादव
पराली जलाने वालों पर होगी बड़ी कार्रवाई--- एसडीएम अनिल यादव
----- परली नहीं जलाएंगे प्रदूषण को भगाएंगे विषय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
बिंदकी फतेहपुर
पराली जलाने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी अर्थ दंड के साथ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा यह बात नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को कृषि विभाग फतेहपुर द्वारा आयोजित पराली नहीं जलाएंगे प्रदूषण को भगाएंगे कृषक जागरूकता गोष्ठी में उप जिलाधिकारी अनिल यादव ने कहा
     उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी कभी भी पराली जलाने की शिकायत नहीं मिलना चाहिए उन्होंने मौजूद लेखपाल तथा अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया सभी लोग गांव में किसानों के साथ बैठक करें और उन्हें जागरूक करें उप जिलाधिकारी ने कहा कि पराली जलाने से वायु प्रदूषण फैलता है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारी फैलती है इसलिए पराली को कतई ना जलाया जाए इतना ही नहीं गन्ना की पत्ती या फसल के किसी भी अवशेष को ना जलाया जाए। इस मौके पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी ओपी रावत ने कहा कि जिन किसानों के पास अधिक पराली है वह जलाने के बजाय निशुल्क गौशाला भेजने का काम करें ताकि वहां पर मौजूद गाय व अन्य मवेशी चारे के साथ पराली खा सके उन्होंने कहा कि जो भी किसान पराली जलाते पाया गया उसकी सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सहायता व आर्थिक लाभ बंद कर दिया जाएगा इस मौके पर नायब तहसीलदार सुरेश गौतम कानूनगो अजय मिश्रा कस्बा लेखपाल भान सिंह लेखपाल अजीत उमराव लेखपाल राजेश उमराव लेखपाल अभय सिंह पटेल लेखपाल कुलदीप पटेल सुजीत यादव तथा रणवीर सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र