एनआईए ने बाप-बेटे सहित तीन को उठाया, सिमी से जुड़े होने की है आशंका
एनआईए ने बाप-बेटे सहित तीन को उठाया,  सिमी से जुड़े होने की है आशंका

फतेहपुर: बीते दिनों दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने तीन आतंक वादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें लखनऊ से गिरफ्तार किया गया 28 वर्षीय मोहम्मद रिजवान अशरफ नाम का युवक भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  रिजवान अशरफ का जन्म सऊदी के जेद्दा में हुआ था। पिता का नाम नजीब है। वह फतेहपुर का रहने वाला है। यूपी एटीएस की टीम मंगलवार को दिल्ली पहुंच कर रिजवान से पूछताछ की। 

आतंकी नेटवर्क की जानकारी पर    एनआईए ने की कार्रवाई

पूछतांछ के आधार पर फ़तेहपुर में एनआईए ने बुधवार सुबह छापेमारी की इस दौरान टीम बाप-बेटे समेत 3 लोगों को हिरासत में लेकर लखनऊ चली गई। रिजवान अशरफ से पूंछतांछ के आधार पर  जिले में प्रतिबंधित संगठन से तार जोड़कर देखा जा रहा है। इसको लेकर बुधवार सुबह पहुंची एनआईए की टीम ने रिजवान की गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की तलाश में शहर के तीन अलग-अलग जगहों में छापेमारी की।

सिमी में प्रतिबंधित रहे युवक के घर पहुंची थी टीम

सूत्रों की मानें तो सुबह करीब 9 बजे एनआईए की चार सदस्यीय टीम शहर के खेलदार मोहल्ले पहुंचकर एक रिटायर जेलर के रिश्तेदार के यहां पहुंची। बताया जा रहा है कि लंबे अर्शे से हैदराबाद में रहने वाले इस युवक से टीम ने पूछतांछ की। उसके बाद साथ लेकर शहर के सैय्यदबाड़ा स्थित एक मस्जिद के मुतवल्ली के घर पहुंची। इसके बाद एनआईए की टीम बाकरगंज निवासी सिमी में प्रतिबंधित रहे एक व्यक्ति के आवास पहुंची और हैदराबाद से मंगलवार को लौटे उसके बेटे से पूछतांछ की। करीब  आधे घंटे की पूछतांछ के बाद पिता-पुत्र को साथ लेकर लखनऊ चली गई।

हिरासत में लिए गए लोगों का पता किया जा रहा है

सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया कि एनआईए टीम की शहर में आने की कोई जानकारी नही है। टीम द्वारा छापेमारी के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों के बारे में पता किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र