फतेहपुर आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी का कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन,महामहिम राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन
फतेहपुर आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी का कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन,महामहिम राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन

यूपी के फतेहपुर में आप सांसद संजय सिंह को दिल्ली शराब कांड में फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने से नाराज आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा।

जिला मुख्यालय स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय से जिलाध्यक्ष रंजीत मौर्य के नेतृत्व में जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा।महामहिम राष्ट्रपति के नाम भेजे ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष रंजीत मौर्य ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी ने 12 घंटे तक छापेमारी किया।उसके बाद 8 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ किया। 

लेकिन जांच एजेंसी को कुछ नही मिला तो दिल्ली शराब घोटाला के मुख्य अभियुक्तों ने कई बार पूछताछ में संजय सिंह नाम नही लिया।अचानक ईडी ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनसे जबरन संजय सिंह के खिलाफ बयान दिलवाकर सभी को सरकारी गवाह बना दिया।

राज्यसभा सांसद ने मणिपुर हिंसा में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घूमने पर सदन में आवाज उठाई थी उसी को लेकर राज्यसभा से निलंबित कर दिया और गिरफ्तार कर जेल भेजने का भाजपा ने किया है।

जिलाध्यक्ष ने कहा महामहिम राष्ट्रपति से मांग करते है कि संजय सिंह की राज्यसभा की सदस्यता को बहाल करते हुए जेल से रिहा करे नही आम आदमी पार्टी गिरफ्तारी के विरोध में बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा।इस मौके पर माया गौतम, देवेंद्र सिंह, मनीष तिवारी,अवधेश शुक्ला, नीरज पाल,श्रीराम पटेल,रामकिशोर विश्वकर्मा, मनोज पाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ