डीएम एसपी ने नवरात्रि के समापन पर मूर्ति विसर्जन किये जाने के मार्ग का निरीक्षण
डीएम एसपी ने नवरात्रि के समापन पर मूर्ति विसर्जन किये जाने के मार्ग का निरीक्षण 

बाँदा - जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने शारदीय नवरात्रि के समापन पर मूर्ति विसर्जन किये जाने के मार्ग का निरीक्षण केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ किया। उन्होंने बलखण्डी नाका चौराहे से अमरटाकीज, जामामस्जिद, अलीगंज, खूंटी चौराहा एवं विसर्जन मार्ग का निरीक्षण करते हुए अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद को मार्ग की साफ-सफाई एवं चूने का छिडकाव कराये जाने तथा प्रमुख चौराहों पर बैरिकेटिंग कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को रास्ते में पड़ने वाले विद्युत तारों को ठीक कराये जाने एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं आवश्यक रूट डाइवर्जन किये जाने के सम्बन्ध में विद्युत एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने मार्ग में आवश्यक प्रकाश की व्यवस्था भी किये जाने के निर्देश विद्युत एवं नगरपालिका विभाग के अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों की चिन्हित स्थानों में ड्यूटी लगाये जाने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के साथ विसर्जन स्थल पर नाव, गोताखोर व अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये।
 निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्रा, क्षेत्राधिकारी पुलिस श्री गवेन्द्र गौतम, नगर मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार सहित केन्द्रीय पूजा समिति के पदाधिकारीगण एवं लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र