फतेहपुर ग्राम प्रधान पर दर्ज हुआ डकैती का मुकदमा, ग्रामीणों के साथ पीड़ित पहुचा डीएम के चौखट लगाई न्याय की गुहार
फतेहपुर ग्राम प्रधान पर दर्ज हुआ डकैती का मुकदमा, ग्रामीणों के साथ पीड़ित पहुचा डीएम के चौखट लगाई न्याय की गुहार

यूपी के फतेहपुर जिले में प्रधानी के चुनावी रंजिश में वर्तमान ग्राम प्रधान पर दबंगों ने लाठी डंडे व चाकू से हमलाकर घायल कर दिया था।पीड़ित ग्राम प्रधान के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।वही हमलावरों से तहरीर लेकर पीड़ित ग्राम प्रधान के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज कर दिया।पीड़ित ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।


जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के धमना खुर्द गांव के ग्राम प्रधान सत्य नारायण पटेल ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि वह लगातार 5 वर्षों से ग्राम प्रधान है।ग्रामसभा में जो सरकार की योजना है उसके तहत विकास कार्य कराया जा रहा।प्रधानी के चुनाव में दिनेश पटेल की पत्नी चुनाव हार गई थी।

उसी रंजिश में विकास कार्यो की झूठी शिकायत अधिकारियों से परेशान करा रहे थे।और हर बार जांच में मामला झूठा साबित होता रहा।19 तारीख के दिन दोपहर में अपनी गाड़ी से पंचायत घर में विकास कार्यों के काम काज देखकर सरकारी कागजात लेकर घर जा रहा था।उसी समय गांव के चौराहा पर दीपू यादव दिनेश पटेल सहित अन्य लोगों ने लाठी डंडे व चाकू से हमलाकर घायल कर दिया था।किसी तरह भाग कर जान बचाई और थाना पहुचकर मेरी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।पुलिस ने मुझे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।

उसके बाद पुलिस ने हमलावरों से तहरीर लेकर डकैती का मुकदमा मेरे खिलाफ दर्ज कर दिया।जिसकी विवेचना विवेचक सही ढंग से नही कर रहे।जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित ने कहा कि मानसिक रूप से परेशान होने के कारण गांव में विकास कार्य नही करा पा रहा हूँ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र