महात्मा गांधी बैडमिन्टन चैम्पियनशिप के त्रिदिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
महात्मा गांधी बैडमिन्टन चैम्पियनशिप का त्रिदिवसीय का शुभारम्भ
 
 
फतेहपुर।महात्मा गांधी बैटमिंटन चैंपियनशिप का शुभारम्भ स्पोर्ट्स स्टेडियम शांतिनगर फतेहपुर में जिला बार एसोसिएशन राकेश वर्मा की अध्यक्षता मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह ने फीता काटकर एवं स्वयं खेलकर किया। 
  जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद न्यायाधीश ने प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए बार एसोसिएशन का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि किसी भी जनपद के लिए न्यायालय, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व न्यायिक अधिकारी का समन्वय बहुत जरूरी है, जिसके लिए प्रतियोगिता के माध्यम से एक मंच दिया। अक्टूबर माह में गांधी जयंती के अवसर पर शासन के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है और इस प्रतियोगिता का नाम भी महात्मा गांधी जी के नाम पर है जो उनके विचारों, सद्भावना को प्रसारित करता है। खेल के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।
    प्रतियोगिता में राउण्ड रोबिन आधार पर प्रत्येक टीम प्रत्येक टीम से पाँच-पाँच मैच खेलेगी और प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम के मध्य फाइनल मैच तथा तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के मध्य तीसरे स्थान के लिये खेला जाएगा। प्रत्येक टीम को प्रत्येक टीम से पुरुष युगल का 02 मे महिला युगल को 01 मैच पुरुष एकल के 02 मैच इस प्रकार कुल 05 मैच खेले होगे। मैच का चुनाव ड्रा पद्धति से किया जाएगा। प्रत्येक पुरुष खिलाड़ी को एक एकल और एक युगल मैच इस प्रकार अधिकतम दो मैच प्रत्येक टीम के विरूद्ध खेलने की अनुमति होगी।
   प्रतियोगिता में किसी भी टीम से अधिकतम का 07 पुरुष खिलाड़ी व अधिकतम 03 महिला खिलाड़ी को ही प्रतिभाग करने की अनुमति होगी और प्रत्येक टीम का कम से कम चार और अधिकतम सात पुरुष खिलाड़ी एवं कम से कम दो तथा अधिकतम तीन महिला खिलाडियों के नाम रहेंगे।
    तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में न्यायालय, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, जिला बार एसोसिएशन के मध्य अयोजन होगा। बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन जिला बार एसोसिएशन ने किया। 
   इस मौके पर जनपद न्यायाधीश की पत्नी श्रीमती कंचन वर्मा, अपर जिला जज धनेन्द्र प्रताप सिंह,अपर जिला जज मो0 अहमद खान, अपर जिला जज(सचिव) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नित्या पाण्डेय, अपर प्रधान जज पारिवारिक सुश्री मंजुला सरकार, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, पुलिस क्षेत्रधिकारी सुश्री प्रगति यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश वर्मा,  डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन महामंत्री बचानी लाल पूर्व सांसद अशोक पटेल, पूर्व जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष जालिम सिंह चौहान, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, सहित अनेक अधिकारी एवं न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र