मिशन शक्ति में कस्बा मटौन्ध के रामलीला ग्राउण्ड में चौपाल का किया गया आयोजन
मिशन शक्ति में कस्बा मटौन्ध के रामलीला ग्राउण्ड में चौपाल का किया गया आयोजन

बाँदा - महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 4.0  के क्रम में कस्बा मटौन्ध के रामलीला ग्राउण्ड में चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्राधिकारी अम्बुजा त्रिवेदी द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु जागरुक‌ किया गया तथा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारें में अवगत कराया गया
महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 4.0 के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद के विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 21.10.2023 को कस्बा मटौन्ध के रामलीला ग्राउण्ड में क्षेत्राधिकारी श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी की उपस्थिति में चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं /महिलाओं को एकत्रित कर शासन की विभिन्न योजनाओं और हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही पर्दे पर महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण से संबंधित लघु फिल्म के प्रसारण के माध्यम से बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक किया गया । स्कूली छात्राओं द्वारा मार्शल आर्ट की लाइव प्रैक्टिस कर बालिकाओं को अप्रिय स्थिति से निपटने तथा खुद को बचाना सिखाया गया । चौपाल के माध्यम से बालिकाओं/महिलाओं को उनकी सुरक्षा के विभिन्न संवैधानिक एवं विधिक प्रावधानों जैसे- लैंगिक उत्पीड़न, लैंगिक समानता, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न आदि के साथ-साथ विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वीमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन पुलिस सेवा 112, चाइल्ड केयर लाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930, महिला हेल्पलाइन 181 आदि के बारे में जानकारी दी गई । महिलाओं/बालिकाओं को उनके सशक्तीकरण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई । साथी ही जिन महिलाओं द्वारा अपनी तथा गांव की समस्याओं के बारे में निर्भीक होकर बात की जा रही है, उन्हें पुरस्कृत भी किया जा रहा है, जिससे अन्य महिलाओं का भी हौसला बढ़ रहा है साथ ही उन्हे सेल्फी विद शक्ति दीदी के लिए प्रेरित किया गया । उपरोक्त कार्यक्रम में थानाध्यक्ष महिला थाना, थानाध्यक्ष मटौन्ध तथा भारी संख्या में बालिकाएं व महिलाएं मौजूद रहीं ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र