बाइक की टक्कर से किशोरी घायल
बाइक की टक्कर से किशोरी घायल
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बीटपुर गांव के समीप खेतों से घर जा रही किशोरी को तेज रफ्तार बाइक चालक टक्कर मारता हुआ निकल गया। बाइक की टक्कर से किशोरी रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बीटपुर गांव निवासी प्रेमचंद की 16 वर्षीय पुत्री प्रांसी अपने भाई बहनों के साथ खेत से घर वापस जा रही थी। जब वह गांव के समीप पहुंची तभी रोड से गुजरा तेज रफ्तार बाइक चालक उसको टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे प्रांसी रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर किशोरी को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रेन की चपेट में आकर महिल की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम एकारी में रविवार की भोर धान कूटने जा रही 50 वर्षीय महिला ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार एकारी गांव निवासी रामकुंवारे की पत्नी ऊषा देवी रविवार की भोर धान कूटने खेत जा रही थी। जब वह रेलवे लाइन पार करने लगी इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मृतका के पुत्र अर्जुन ने दी है।
----------------------------------------------------------------------------------
बाइक से गिरकर युवक घायल
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम खरगसेनपुर के समीप रविवार की सुबह अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार खरगसेनपुर गांव निवासी विजयपाल का 22 वर्षीय पुत्र सूरजपाल आज सुबह लगभग आठ बजे बाइक से कहीं जा रहा था। जब वह गांव से बाहर निकला तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सरकारी एंबुलंेस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------------------------------------------
अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत
- ग्रामीणों ने काटा हंगामा, पुलिस हिरासत में चालक
फतेहपुर। धाता व खखरेरु थाना बॉर्डर क्षेत्र के डेंडासई इंडियन आयल पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र के डेंडासई गांव निवासी दुर्गा देवी 55 वर्षीय पत्नी संतलाल यादव की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि रविवार को बेटी किरन यादव को छोड़ने डेंडासई चौराहा आई थी जो फतेहपुर जा रही थी। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर सहित मौके पर ही पकड़ा लिया। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना को देख ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। यहां तक बिगड़ते माहौल को देखते हुए धाता व खखरेरु थाना फोर्स मौजूद रहा। उग्र ग्रामीणों को रोकने के लिए मौके पर प्रशासन को पीएसी भी बुलानी पड़ी। घटनास्थल पर काफी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहा। घटना को लेकर थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि मृतक के स्वजनों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र