फतेहपुर पति सोता रहा और आशा बहु के घर नकदी जेवर सहित ढाई लाख की चोरी,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
फतेहपुर पति सोता रहा और आशा बहु के घर नकदी जेवर सहित ढाई लाख की चोरी,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी

यूपी के फतेहपुर में अज्ञात चोरों के द्वारा सुने घरों को निशाना बनाया जा रहा है बीती रात अज्ञात चोरों ने आशा बहु के घर से नकदी और जेवर सहित करीब ढाई लाख रुपए का माल पार कर दिया।सुबह जब पीड़ित को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दिया।मौके पर पहुची पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई।


जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी नई बस्ती के रहने वाले राम सुरेश के घर पर बीती रात अज्ञात चोरों ने 15 हजार नकद और जेवर सहित करीब ढाई लाख का माल चोरी कर फरार हो गए।पीड़ित राम सुरेश को जब सुबह जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दिया।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उनकी पत्नी सुजाता देवी आशा बहु है और रात में एक महिला का डिलेवरी के मामले में जिला अस्पताल गई थी।घर पर रात 2 बजे के आस पास सो गया उसके बाद किसी ने तकिया के नीचे से चाभी निकालकर घर पर ढाई लाख का माल चोरी किया है।


पीड़ित के सूचना पर पहुची पुलिस ने घर का जायजा लेने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई।थाना प्रभारी राजकिशोर ने बताया कि बीती रात एक घर पर चोरी होने की जानकारी एक व्यक्ति ने दिया है।मामले में जांच पड़ताल किया जा रहा है जल्द खुलासा कर दिया जायेगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र