बिजलीं के 11 हजार लाइन के टूटे तार की चपेट में आकर किसान की मौत
बिजलीं के 11 हजार लाइन के टूटे तार की चपेट में आकर किसान की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के बकन्धा गाँव के समीप खेत में धान काटने जा रहे किसान की 11 हज़ार बिजलीं के टूटे तार के करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाल क्षेत्र के बकन्धा गाँव निवासी स्व. बाबू रैदास का 55 वर्षीय पुत्र राम प्रताप गाँव के समीप खेत धान काटने जा रहा था। तभी करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र पुतानी ने बताया की पिता खेत मे धान कटने जा रहे थे। जहाँ 11 हजार लाइन का तार टूटा पड़ा था। वह करन्ट की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई है। बिजलीं विभाग की लपरवाही पर आरोप लगाया है। घटना के बाद से पत्नी पार्वती और परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।
टिप्पणियाँ