सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के मझिल गांव के समीप एनएच-2 में मंगलवार की देर रात चार पहिया वाहन की टक्कर से 41 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के तौरा गांव निवासी छेदीलाल का पुत्र राजेश कुमार बाइक से अपने ननिहाल खागा कोतवाली के पांभीपुर गांव गया था। रात लगभग ग्यारह बजे लौटते समय जब वह मंझिल गांव के समीप एनएच-2 में पहंुचा तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत
फतेहपुर। खागा रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की शाम रेलवे लाइन पार करते समय 48 वर्षीय महिला की ट्रेन की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खैरई गांव निवासी अब्दुल हसीब की पत्नी शाहजहां बेगम जनाजे में शामिल होने के लिए महोई गांव गई थी। वापस लौटते समय जब वह खागा रेलवे स्टेशन के समीप लाइन पार करने लगी उसी समय ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
वृद्ध को धारदार हथियार से किया घायल
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम पीर मोहम्मदपुर में मंगलवार की देर शाम मामूली बात को लेकर 60 वर्षीय वृद्ध पर गांव के ही युवक ने ताबड़तोड़ धारदार हथियार मारकर घायल कर मौके से फरार हो गया। गंभीर अवस्था में वृद्ध को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पीर मोहम्मदपुर गांव निवासी स्व. अहमद अली के पुत्र मो. शाकिर को गांव के ही मो. इसरार पुत्र लाल मोहम्मद ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर चीख-पुकार सुनकर जब आस-पास के लोग इकट्ठा हुए तो वह मौके से फरार हो गया। घायलावस्था में उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान गांव के ही मोहम्मद इरशाद ने बताया कि उसका गांव में ही मकान था। जिस पर इसरार रहता था। दो दिन पूर्व कहा कि अब वह लोग रहना चाहते हैं घर खाली कर दो। इस पर उसने कहा कि चाभी शाकिर ने दी थी। जब मौके पर बुलाकर शाकिर से बात की गई तो उसने मना कर दिया। इसी बात की खुन्नस में उसने बांके से हमला कर दिया।
-----------------------------------------------------------------------