संविधान दिवस पर बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

 संविधान दिवस पर बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम



सरसौल/कानपुर। सरसौल के उमरावखेड़ा गांव स्थित अंबडेकर पार्क में डॉ. अंबडेकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। यहां मुख्य अतिथि समेत अन्य पदाधिकारियों ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दीं गई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस दौरान प्रतियोगिताएं आयोजित हुई और वक्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि रिटायर्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लीला प्रसाद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व रिटायर्ड सीएमओ डॉ. लीला प्रसाद ने संविधान के महत्व के बारे में जानकारी दी। आज का दिन भारतीय इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है। मुख्य अतिथि के द्वारा लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। यहां बच्चों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक, फिटर आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलवीर राष्ट्रीय अध्यक्ष, योगेंद्र कुमार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नवल कुमार राष्ट्रीय सचिव, रविकांत राष्ट्रीय सह सचिव, गंगासागर कोषाध्यक्ष, रजोलेलाल, विजय लक्ष्मी प्रभारी, सोनाली गौतम, मीरा कुरील, तान्या दिवाकर, ज्योति गौतम, पूजा कठेरिया सहित सैकड़ों सम्मानित लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र