अनियंत्रित बाइक सवार साले-बहनोई रोड पर गिरकर हुए घायल
अनियंत्रित बाइक सवार साले-बहनोई रोड पर गिरकर हुए घायल
फतेहपुर। जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के चुरामन खेड़ा गाँव के समीप अनियंत्रित बाइक सवार साले-बहनोई रोड पर गिरकर घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के जलाला गाँव निवासी राम शंकर का 30 वर्षीय पुत्र पिंटू अपने 24 वर्षीय साले जितेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के चुरामन खेड़ा गाँव अपनी सासुराल आ रहा था। जब वह सासुराल पहुंचने ही वाला था तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमे साले-बहनोई दोनों घायल हो गए। घायल अवस्था मे दोनों को इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर दोनों का इलाज कर रहे है।
टिप्पणियाँ